24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान की आहट से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। तूफान के खतरे को देखते हुए देश के 15 राज्यों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जबकि करीब 15 करोड़ लोगों को अलर्ट पर रखा गया है। शनिवार सुबह उत्तर-पश्चिमी टेक्सास और ओकलाहोमा सिटी में भारी बर्फबारी के साथ इस तूफान की शुरुआत हो चुकी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस तूफान के असर से अमेरिका के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, तेज बर्फबारी, ओले और हिमपात देखने को मिल सकता है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने ओकलाहोमा से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों तक भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि कई इलाकों में सोमवार तक एक फुट से ज्यादा बर्फ जम सकती है।
दक्षिणी मैदानों, मिसिसिपी घाटी, टेनेसी घाटी और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में भी भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। बर्फ जमने से सड़कों पर फिसलन, बिजली आपूर्ति बाधित होने और बड़े पैमाने पर नुकसान की संभावना है, इसी कारण कई राज्यों में पहले से ही आपातकाल लागू कर दिया गया है।
हवाई यातायात पर गहरा असर
बर्फीले तूफान का सबसे ज्यादा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेक्सास से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 2000 मील का इलाका इस तूफान की चपेट में है। अब तक 1800 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं, जबकि कई फ्लाइट्स देरी से संचालित हो रही हैं। कई एयरलाइंस ने अपने शेड्यूल में बदलाव किया है और कुछ जगहों पर हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने की आशंका भी जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। अगले कुछ दिनों तक हालात और चुनौतीपूर्ण बने रहने की संभावना है।











