24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: तंबाकू और शराब के विज्ञापनों को लेकर बॉलीवुड में अक्सर बहस छिड़ी रहती है। जहां कई कलाकार मोटी रकम के चलते ऐसे विज्ञापनों से जुड़ जाते हैं, वहीं कुछ सितारे सिद्धांतों के आगे पैसों को अहमियत नहीं देते। इसी कड़ी में अभिनेता सुनील शेट्टी ने 40 करोड़ रुपये के तंबाकू विज्ञापन को ठुकराकर सभी का ध्यान खींचा था। अब उन्होंने इसके पीछे की वजह खुलकर बताई है।
पीपिंग मून पॉडकास्ट से बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा कि उनकी पहचान और सफलता का सबसे बड़ा कारण उनकी सेहत है। उन्होंने बताया,
“मैं जो कुछ भी हूं, अपनी सेहत की वजह से हूं। मेरे शरीर ने ही मुझे फिल्मों तक पहुंचाया है। अगर मैं इसकी पूजा नहीं करूंगा, तो खुद के साथ बेईमानी होगी।”
उन्होंने युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भले ही आज वह सिनेमा के केंद्र में न हों, लेकिन 17 से 20 साल के युवा आज भी उन्हें बेहद सम्मान और प्यार देते हैं। ऐसे में वह कोई ऐसा काम नहीं कर सकते, जो गलत संदेश दे।
सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि जब उन्हें 40 करोड़ रुपये के तंबाकू विज्ञापन का ऑफर मिला, तो उन्होंने साफ मना कर दिया।
“मैंने उनसे कहा—क्या आपको सच में लगता है कि मैं यह करूंगा? हो सकता है मुझे पैसों की जरूरत हो, लेकिन मैं वह काम नहीं करूंगा जिस पर मुझे भरोसा न हो। अगर मैं ऐसा करता, तो मेरे बच्चों—अहान, अथिया और राहुल—की छवि पर भी दाग लगता।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले के बाद किसी ने दोबारा उन्हें इस तरह का ऑफर देने की हिम्मत नहीं की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सुनील शेट्टी जल्द ही फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल, संजय दत्त, अरशद वारसी, रवीना टंडन और दिशा पाटनी जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं। इसके अलावा उनके ‘हेरा फेरी 3’ का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।











