एम्स दिल्ली ने रचा मेडिकल चमत्कार, स्टेज-4 कैंसर से पीड़ित महिला के पेट से निकाला 20 किलो का ट्यूमर

23 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Health Desk:  एम्स दिल्ली के डॉक्टरों ने एक बार फिर चिकित्सा जगत में बड़ी सफलता हासिल की है। स्टेज-4 कोलन कैंसर से पीड़ित एक महिला मरीज की जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने उसके पेट से करीब 20 किलो वजनी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल दिया। सर्जरी के बाद मरीज की हालत स्थिर है और वह तेजी से रिकवरी कर रही है।

एम्स के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एम. डी. रे ने बताया कि मरीज को बड़ी आंत (कोलन) का कैंसर था, जो एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुका था। कैंसर के कारण पेट में अत्यधिक बड़ा ट्यूमर विकसित हो गया था, जो पेल्विक एरिया तक फैल चुका था और आसपास के अंगों को प्रभावित कर रहा था। इस स्थिति में सर्जरी बेहद चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि संक्रमण और अधिक रक्तस्राव का खतरा बना रहता है।

डॉ. रे के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली 43 वर्षीय महिला लंबे समय से पेट में सूजन, भारीपन और दर्द की शिकायत लेकर एम्स पहुंची थीं। जांच में कैंसर की पुष्टि हुई, जो स्टेज-4 में था। पहले मरीज को कीमोथेरेपी के छह सत्र दिए गए। PET-CT स्कैन में सुधार के संकेत मिलने के बाद सर्जरी का निर्णय लिया गया।

डॉक्टरों की मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम ने दो चरणों में सर्जरी करते हुए मल्टी-ऑर्गन रिसेक्शन किया और शरीर से कुल 19.9 किलो का ट्यूमर निकालने में सफलता पाई। इसके बाद संभावित कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए मरीज को HIPEC (हाइपरथर्मिक इंट्रापेरिटोनियल कीमोथेरेपी) दी गई, जिसमें गर्म कीमोथेरेपी दवा सीधे पेट में दी जाती है।

डॉक्टरों का कहना है कि चौथी स्टेज के कैंसर में इस तरह की सफल सर्जरी और रिकवरी दुर्लभ है। फिलहाल मरीज का इलाज सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है और वह स्वस्थ हो रही है। यह उपलब्धि मेडिकल साइंस के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।