“बहुत एक्साइटेड हूं…”: फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज से पहले अनुष्का शर्मा ने की रानी मुखर्जी की तारीफ

23 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने रानी मुखर्जी की जमकर तारीफ की है।

अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “बधाई हो, रानी! मैंने हमेशा आपके काम और आपकी गरिमा की तारीफ की है। आपके लिए आगे जो कुछ भी है, उसे देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।” उन्होंने फिल्म का ट्रेलर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया।

‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। फिल्म में रानी मुखर्जी अपने किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के साथ चाइल्ड ट्रैफिक गैंग और भिखारियों की माफिया ‘अम्मा’ से मुकाबला करती दिखेंगी। फिल्म 30 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

अनुष्का शर्मा का करियर यशराज फिल्म्स से शुरू हुआ था। उन्होंने 2008 में फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें वे शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं।