23 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 स्थित नए ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार सुबह मुख्य प्रवेश द्वार के पास फॉल सीलिंग अचानक गिर गई। घटना के समय वहां मरीज, उनके परिजन और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसे तुरंत प्राथमिक इलाज मुहैया कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि सीलिंग गिरने का समय कुछ सेकंड आगे या पीछे होता, तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे।
यह ट्रॉमा सेंटर 9 अगस्त 2025 को पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा उद्घाटित किया गया था। इसे चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के लिए अत्याधुनिक आपातकालीन सुविधा के रूप में पेश किया गया था।
उद्घाटन के सिर्फ छह महीने बाद ही यह हादसा निर्माण गुणवत्ता और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। पहले भी स्टाफ और जरूरी उपकरणों की तैनाती में देरी जैसी समस्याओं को लेकर आलोचना हो चुकी है। अब यह घटना व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर एक और बड़ा प्रश्नचिह्न लगाती है।













