WEF दावोस 2026: पीएम मोदी की ट्रंप ने की जमकर तारीफ, बोले– भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे

22 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk: विश्व आर्थिक मंच (WEF) की दावोस बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ बेहतर व्यापार समझौते को लेकर भरोसा जताया है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले तौर पर सराहना करते हुए उन्हें एक प्रभावशाली नेता और अच्छा मित्र बताया।

स्विट्जरलैंड के दावोस में अपने संबोधन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के लिए गहरा सम्मान है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक शानदार नेता हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर सकारात्मक समझौता जल्द देखने को मिलेगा।

हालांकि, इन सकारात्मक संकेतों के बावजूद भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए 50 प्रतिशत तक के टैरिफ को लगभग पांच महीने हो चुके हैं। ट्रंप प्रशासन ने इन शुल्कों को भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद से जोड़ते हुए दंडात्मक कदम बताया था।

ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को लेकर बयान तो सकारात्मक हैं, लेकिन अंतिम समझौते तक पहुंचने में अभी समय लग सकता है।