पुरी जगन्नाथ मंदिर को धमकी के बाद हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी; पुलिस और ATS की स्पेशल टीमें तैनात

21 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  Odisha Jagannath Temple ओडिशा के पुरी में स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस के साथ-साथ एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) भी पूरी तरह से सक्रिय है।

पुरी के एसपी प्रतीक सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंदिर को लेकर धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही साइबर विंग ने तत्काल जांच शुरू की और संबंधित प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर धमकी वाले संदेश को हटवाया गया। साथ ही इस पूरे मामले की गहन जांच के लिए डीएसपी सिटी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।

मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए बम निरोधक दस्ते और ATS की टीमें दिन में दो बार पूरे परिसर की सघन जांच कर रही हैं। मंदिर और आसपास के इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सघन तलाशी ली जा रही है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

एसपी प्रतीक सिंह ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और श्रद्धालुओं को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।