सरस्वती पूजा के लिए पीली साड़ी के बेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइन

20 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Lifestyle Desk:  सरस्वती पूजा पर पीले रंग की साड़ी पहनना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि यह रंग ज्ञान, समृद्धि, खुशी और बसंत ऋतु का प्रतीक है और देवी सरस्वती का प्रिय रंग भी है। अगर आप इस खास दिन पर एलीगेंट और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो कई खूबसूरत डिजाइन चुन सकती हैं। रुपाली गांगुली की पीली सिल्क साड़ी रेड कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज और दुपट्टे के साथ क्लासिक ऑप्शन है, वहीं काजोल की फ्लोरल प्रिंटेड येलो शिफॉन साड़ी सिंपल और सोबर लुक देती है। ट्रेंड में रहने के लिए येलो ऑर्गेंजा साड़ी भी बढ़िया रहेगी, जैसी भाग्यश्री ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ कैरी की है। करिश्मा कपूर की येलो सिल्क साड़ी मैचिंग ब्लाउज और चोकर के साथ रॉयल लुक देती है, जबकि सोनाली बेंद्रे की सैटिन येलो साड़ी पूजा के लिए बेहद एलीगेंट और क्लासी विकल्प है। वहीं, जान्हवी कपूर की बॉर्डर वर्क वाली प्लेन येलो साड़ी अनमैरिड लड़कियों के लिए स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक का परफेक्ट आइडिया हो सकती है।