सहारनपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौ/त, तहसील कर्मी के घर मिले श/व

20 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरसावा थाना क्षेत्र के कौशिक बिहार कॉलोनी में एक तहसील कर्मी के घर एक ही परिवार के पांच सदस्यों के श/व संदिग्ध हालात में मिले हैं। मृ/तकों की पहचान अशोक राठी, उनकी पत्नी अजिता, मां विद्यावती और दो बेटे कार्तिक व देव के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन, डीआईजी अभिषेक सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घर को सील कर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की गई। कमरे से तीन देसी तमंचे बरामद किए गए हैं और सभी मृ/तकों के मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिए गए हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अशोक के सीने पर, जबकि बच्चों के माथे पर गोली के निशान हैं। मां और पत्नी को भी गो/ली लगी है। पुलिस हत्या और आ/त्महत्या—दोनों एंगल से जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, गो/ली नजदीक से (पॉइंट-ब्लैंक रेंज) मारी गई प्रतीत होती है।

अशोक राठी नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर तैनात थे और उन्हें मृ/तक आश्रित कोटे में नौकरी मिली थी। उनके दोनों बेटे छात्र थे—देव कक्षा 9 और कार्तिक कक्षा 10 में पढ़ता था। पड़ोसियों के अनुसार परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से कोई विवाद नहीं था।

एसएसपी/डीआईजी आशीष तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सु/साइड का लग रहा है, हालांकि सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। श/वों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का दावा किया गया है।