धुरंधर फैक्ट चेक: रहमान डकैत के लिए अक्षय खन्ना ही थे पहली पसंद

20 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इतिहास रच दिया। फिल्म अब तक दुनियाभर में 1328 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और थिएटर्स में लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इसी बीच मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, जो 19 मार्च को रिलीज होने वाला है। पार्ट 2 में रहमान डकैत का किरदार जरूर नजर आएगा, लेकिन इसके लिए अक्षय खन्ना ने कोई नया शूट नहीं किया है। दर्शक उन्हें सिर्फ फ्लैशबैक सीन में ही देख पाएंगे।

पहले पार्ट में रहमान डकैत के रूप में अक्षय खन्ना के शानदार अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से जबरदस्त सराहना मिली थी। उनके डायलॉग, एक्सप्रेशंस और स्क्रीन प्रेजेंस ने फिल्म को एक अलग ही ऊंचाई दी। हालांकि, फिल्म की अपार सफलता के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या अक्षय खन्ना इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे या नहीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस किरदार के लिए 66 साल के एक सुपरस्टार को पहले अप्रोच किया गया था।

इन अफवाहों में सबसे ज्यादा नाम नागार्जुन का लिया जा रहा था। कहा जा रहा था कि मेकर्स ने रहमान डकैत के रोल के लिए पहले नागार्जुन से संपर्क किया था, लेकिन उनकी दूसरी फिल्मों Kubera और Coolie की डेट्स के चलते बात नहीं बन पाई। हालांकि, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है और यह पूरी तरह महज एक अफवाह साबित हुई है।

असलियत यह है कि अक्षय खन्ना ही शुरू से इस रोल के लिए मेकर्स की पहली और आखिरी पसंद थे। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें सबसे पहले स्क्रिप्ट सुनाई गई थी और किरदार पढ़ते ही उन्होंने इसके लिए हामी भर दी थी। बताया जाता है कि अक्षय खन्ना ने महज एक दिन में इस रोल के लिए अपनी सहमति दे दी थी, जो इस बात का सबूत है कि वह इस किरदार से कितनी जल्दी जुड़ गए थे।

इस बात की पुष्टि खुद कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में की थी। उन्होंने साफ कहा था कि रहमान डकैत के किरदार के लिए किसी और एक्टर पर विचार ही नहीं किया गया था और जिस तरह अक्षय खन्ना ने इस रोल को पर्दे पर उतारा, वैसा शायद ही कोई दूसरा कर पाता।

हालांकि, कहानी के मुताबिक पहले पार्ट के साथ ही रहमान डकैत का सफर खत्म हो चुका है। यही वजह है कि दूसरे पार्ट में अक्षय खन्ना सिर्फ फ्लैशबैक सीन में ही नजर आएंगे। साफ है कि नागार्जुन को कभी इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया था और अक्षय खन्ना की कास्टिंग को लेकर फैली तमाम खबरें सिर्फ कयास और अफवाहें थीं।