इमोशनल फैसला या पब्लिसिटी स्टंट? नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया ब्रेक का ऐलान कर पोस्ट किया डिलीट

19 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर किया गया एक चौंकाने वाला पोस्ट है। नेहा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने जिंदगी से ब्रेक लेने की बात कही थी। हालांकि, कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे।

नेहा कक्कड़ ने अपनी स्टोरी में लिखा था कि अब जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और अपने दिमाग में चल रही बातों से ब्रेक लेने का वक्त आ गया है। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें नहीं पता वह वापस लौटेंगी या नहीं। पोस्ट के आखिर में उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लोगों का शुक्रिया अदा किया।

इस पोस्ट के बाद नेहा ने एक और स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने मीडिया, पैपराजी और फैंस से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि उन्हें कैप्चर न किया जाए और उन्हें शांति के साथ जीने दिया जाए। हालांकि, यह स्टोरी भी कुछ ही देर में डिलीट कर दी गई।

पोस्ट हटाए जाने के बावजूद नेहा कक्कड़ का यह कदम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या यह कोई इमोशनल फैसला है या फिर किसी वजह से लिया गया अचानक कदम। अब तक नेहा की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

माना जा रहा है कि नेहा के इस पोस्ट का कनेक्शन उनके हाल ही में रिलीज हुए गाने “कैंडी शॉप/लॉलीपॉप” से हो सकता है। यह गाना 15 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ था, जिसमें उनके भाई टोनी कक्कड़ भी नजर आए थे। इस गाने को लेकर नेहा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग और नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि नेहा कक्कड़ सिर्फ सोशल मीडिया से दूरी बना रही हैं या फिर अपनी जिंदगी में किसी बड़े बदलाव की तैयारी कर रही हैं। उनके फैंस अब उनकी तरफ से किसी स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं।

नेहा कक्कड़ के करियर की बात करें तो उन्होंने बहुत कम उम्र में भजनों से गायकी की शुरुआत की थी। 2006 में ‘इंडियन आइडल 2’ से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘सेकंड हैंड जवानी’, ‘सनी-सनी’, ‘काला चश्मा’ और ‘बदरी की दुल्हनिया’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए। साल 2018 में वह ‘इंडियन आइडल’ की जज भी रह चुकी हैं।