19 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: भारत का चुनाव आयोग (ECI) 21 से 23 जनवरी, 2026 तक इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IICDEM-2026) की मेज़बानी करने जा रहा है। इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली स्थित इंडिया पवेलियन में होगा।
IICDEM-2026 लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा। इसमें दुनिया के 70 से अधिक देशों से लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी, भारतीय और विदेशी विशेषज्ञ, शिक्षाविद तथा चुनाव विशेषज्ञ भाग लेंगे।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को मुख्य चुनाव आयुक्त श्री नागेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. वरुण जोशी संबोधित करेंगे।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) के सामान्य और पूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें उद्घाटन सत्र, EMB प्रमुखों के साथ प्लेनरी सेशन, चुनावी सुधारों, नवाचारों, वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रमुख चुनावी मुद्दों पर कार्य समूहों की बैठकें शामिल होंगी।
सम्मेलन के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की अध्यक्षता में 36 विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद भाग लेंगे। इन सत्रों में 4 IIT, 6 IIM, 12 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) और IIMC जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भी सहभागिता रहेगी।
इसके अलावा, चुनाव आयोग विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेगा, जिनमें वैश्विक चुनावी चुनौतियों और सहयोग के अवसरों पर चर्चा होगी। इस अवसर पर आयोग अपने अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINET को भी आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगा।
सम्मेलन के दौरान भारत में चुनावों की पारदर्शिता और दक्षता को दर्शाने के लिए एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव प्रबंधन से जुड़ी हालिया पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा।
साथ ही, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक अभ्यास—2024 के लोकसभा चुनाव—पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘इंडिया डिसाइड्स’ का भी पहले दिन विशेष प्रदर्शन किया जाएगा।













