19 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Lifestyle Desk: केक सिर्फ बर्थडे या एनिवर्सरी तक सीमित नहीं होते, बल्कि ये अपनों के साथ प्यार बांटने का भी एक खास तरीका हैं. अगर आप कुछ हल्का, रिफ्रेशिंग और अलग स्वाद ट्राई करना चाहते हैं, तो लेमन केक एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसका सॉफ्ट टेक्सचर, नींबू की खुशबू और खट्टा-मीठा बैलेंस इसे आम केक से अलग बनाता है.
अक्सर लोगों को लगता है कि बेकरी जैसा लेमन केक घर पर बनाना मुश्किल है, लेकिन सही रेसिपी और थोड़ी सी सावधानी से आप इसे बेहद आसानी से बना सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें ज्यादा भारी सामग्री या चॉकलेट जैसी चीजों की जरूरत नहीं होती, फिर भी इसका स्वाद कमाल का होता है.
क्यों खास है लेमन केक?
लेमन केक में नींबू का नेचुरल फ्लेवर होता है, जिसकी वजह से यह ज्यादा हैवी नहीं लगता. यही कारण है कि इसे गर्मियों में ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन सर्दियों में भी इसका स्वाद उतना ही अच्छा लगता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं.
लेमन केक के लिए जरूरी सामग्री
केक के लिए
2 नींबू (ऑर्गेनिक या बिना प्रोसेस किए)
¾ कप चीनी (150 ग्राम)
4 अंडे
1½ कप + 2 टेबलस्पून मैदा (200 ग्राम)
⅓ कप कॉर्नस्टार्च (50 ग्राम)
1½ छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर (7 ग्राम)
एक चुटकी नमक
½ कप दही (125 ग्राम)
125 ग्राम पिघला हुआ मक्खन
एक चुटकी वनीला एसेंस
आइसिंग शुगर (वैकल्पिक)
लेमन सिरप के लिए
3 टेबलस्पून पानी
3 टेबलस्पून नींबू का रस
3 टेबलस्पून चीनी
बेकरी स्टाइल लेमन केक बनाने की आसान विधि
एक बाउल में चीनी लें और उसमें नींबू का छिलका (लेमन जेस्ट) कद्दूकस करें. ध्यान रखें कि छिलका बारीक हो.
चीनी और जेस्ट को हाथों से अच्छी तरह मसलें, ताकि खुशबू और फ्लेवर निकल आए.
अब इसमें अंडे डालकर अच्छी तरह व्हिस्क करें, जब तक मिश्रण हल्का और फूला हुआ न हो जाए.
इसके बाद मैदा, कॉर्नस्टार्च, बेकिंग पाउडर और नमक डालकर हल्के हाथ से मिक्स करें.
अब मक्खन, दही और वनीला एसेंस डालकर स्मूद बैटर तैयार करें.
केक मोल्ड में पार्चमेंट पेपर लगाकर ग्रीस करें और बैटर डाल दें.
मोल्ड को 2–3 बार हल्के से थपथपाएं ताकि एयर बबल्स निकल जाएं.
पहले से गरम ओवन में 180°C पर लगभग 50 मिनट तक बेक करें.
टूथपिक डालकर चेक करें—अगर साफ निकल आए तो केक तैयार है.













