19 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: देश की प्रमुख माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड को ओडिशा सरकार की ओर से बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने वेदांता की सहायक कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड को 1,255 करोड़ रुपये से अधिक का डिमांड नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई खनन पट्टों में तय लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन और डिस्पैच न करने के आरोपों को लेकर की गई है, जिससे कंपनी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
क्यों जारी किया गया डिमांड नोटिस?
यह मामला ओडिशा के क्योंझर जिले के कोइरा सर्किल से जुड़ा है। डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइंस कार्यालय ने ईएसएल स्टील को दो अलग-अलग नोटिस भेजे हैं, जिनमें कुल ₹12,55,37,61,591 की राशि जमा करने की मांग की गई है। सरकार का कहना है कि कंपनी ने खनन पट्टों की शर्तों के अनुसार न्यूनतम उत्पादन नहीं किया, जो नियमों का उल्लंघन है।
यह कार्रवाई मिनरल्स कंसेशन रूल्स, 2016 के नियम 12(A) के तहत की गई है। नियमों के मुताबिक, खनन पट्टा मिलने के बाद कंपनी को हर साल तय मात्रा में खनिज का उत्पादन और परिवहन करना होता है। सरकार का आरोप है कि ईएसएल स्टील इस अनिवार्य लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकी।
किन खदानों को लेकर है विवाद?
यह विवाद मुख्य रूप से ईएसएल स्टील की BICO और Feegrade माइनिंग लीज से जुड़ा हुआ है। कंपनी और राज्य सरकार के बीच 15 नवंबर 2021 को माइन डेवलपमेंट एंड प्रोडक्शन एग्रीमेंट (MDPA) हुआ था। नोटिस के अनुसार, खदानों के संचालन के चौथे वर्ष में तय किए गए उत्पादन और डिस्पैच के लक्ष्य पूरे नहीं किए गए।
नियमों के तहत यदि उत्पादन में कमी पाई जाती है, तो उस शॉर्टफॉल के बदले कंपनी को सरकार को तय शुल्क या जुर्माना देना होता है। इसी आधार पर ओडिशा सरकार ने ईएसएल स्टील पर यह भारी-भरकम मांग रखी है।
कंपनी ने जताई असहमति
ईएसएल स्टील ने सरकार की इस मांग को गलत बताया है। कंपनी का कहना है कि नोटिस में जिस आधार पर गणना की गई है, वह न तो कानूनी रूप से सही है और न ही तथ्यों के अनुरूप। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह इस डिमांड नोटिस को चुनौती देगी।
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में ईएसएल स्टील ने बताया कि नोटिस की समीक्षा की जा रही है और कंपनी अपने बचाव में सभी जरूरी कानूनी विकल्प अपनाएगी। इसमें कोर्ट से स्टे लेने और नोटिस को रद्द कराने की प्रक्रिया भी शामिल हो सकती है। कंपनी को भरोसा है कि कानूनी लड़ाई में उसका पक्ष मजबूत रहेगा।
गौरतलब है कि इस खबर के बीच कारोबारी सत्र में वेदांता लिमिटेड के शेयर में हल्की मजबूती देखने को मिली और शेयर 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 681.05 रुपये पर बंद हुआ।











