CBSE ने प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए जारी किए 10th-12th एडमिट कार्ड, एग्जाम से पहले जरूर करें ये काम

19 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो छात्र पहले से पंजीकृत हैं, वे अब CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

CBSE बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। इस दौरान 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। निजी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर जाते समय एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी अनिवार्य रूप से साथ रखें।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद 10वीं या 12वीं के प्राइवेट उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई लॉगिन जानकारी भरकर सबमिट करें।
लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर उसका साफ प्रिंट निकाल लें।

एडमिट कार्ड की जानकारी जरूर जांचें

बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी विवरणों को ध्यान से जांच लें। यदि नाम, रोल नंबर, विषय, परीक्षा तिथि या परीक्षा केंद्र से जुड़ी किसी भी जानकारी में गलती हो, तो तुरंत संबंधित CBSE क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करें, ताकि समय रहते सुधार किया जा सके।

एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयों की सूची, परीक्षा की तारीखें, थ्योरी और प्रैक्टिकल से जुड़ी जानकारी, परीक्षा केंद्र का नाम, पता और केंद्र कोड जैसी अहम जानकारियां होती हैं।

फर्जी संस्थानों से सावधान रहने की सलाह

इसी बीच CBSE ने छात्रों और अभिभावकों को चेतावनी भी दी है कि वे फर्जी या मान्यता प्राप्त न होने वाले संस्थानों में दाखिला न लें। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे सीनियर छात्रों को सही मार्गदर्शन दें और किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले उसकी मान्यता की जांच UGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर करें।