19 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: विदर्भ क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को हराकर विदर्भ पहली बार इस प्रतिष्ठित घरेलू वनडे टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। रणजी ट्रॉफी और ईरानी कप की मौजूदा विजेता विदर्भ के लिए यह सीजन और भी यादगार हो गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस खिताबी जीत के साथ टीम को इनाम के तौर पर कितनी रकम मिली?
दरअसल, विदर्भ की यह सफलता ऐसे दौर में आई है, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने के लिए इनामी राशि में बड़ा इजाफा किया है। अप्रैल 2023 में BCCI ने सभी घरेलू टूर्नामेंट्स की प्राइज मनी बढ़ाने का फैसला लिया था। उस समय तत्कालीन सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए नई इनामी राशि की जानकारी साझा की थी।
इस संशोधन के बाद विजय हजारे ट्रॉफी की प्राइज मनी में तीन गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। पहले जहां विजेता टीम को 30 लाख रुपये मिलते थे, वहीं अब चैंपियन को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाता है। इसी तरह, रनर-अप टीम की राशि भी 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई।
इसी नई व्यवस्था के तहत विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की चैंपियन विदर्भ को खिताब जीतने पर पूरे 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है। वहीं फाइनल में हार का सामना करने वाली सौराष्ट्र टीम को रनर-अप के रूप में 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। घरेलू क्रिकेट में इनामों की यह बढ़ोतरी खिलाड़ियों और टीमों के लिए बड़ी प्रेरणा मानी जा रही है।













