19 January 2026 Fact Recorder
Sports Desk: न्यूजीलैंड ने भारत दौरे पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम ने अब भारतीय सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज भी जीत ली है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की और 37 साल पुराने इतिहास को बदल दिया।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने मुश्किल शुरुआत के बावजूद शानदार वापसी की। भारत ने महज 5 रन पर दो विकेट और 58 रन तक तीसरा विकेट झटक लिया था, लेकिन इसके बाद मिचेल और फिलिप्स ने 219 रन की जबरदस्त साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया। मिचेल ने लगातार दूसरे मैच में शतक जमाया, जबकि फिलिप्स ने अपने वनडे करियर का यादगार शतक पूरा किया।
फिलिप्स (106) और मिचेल (137) के आउट होने के बाद भारत को वापसी की उम्मीद दिखी, लेकिन कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने तेज रन बनाकर टीम को 337 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए, हालांकि मोहम्मद सिराज को छोड़कर बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तेज रही, लेकिन टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। 71 रन तक चार विकेट गिरने से दबाव बढ़ गया। विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ 88 रन की अहम साझेदारी की। रेड्डी ने अर्धशतक जमाया, जबकि कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 54वां वनडे शतक पूरा किया।
इसके बावजूद भारत की मुश्किलें कम नहीं हुईं। जडेजा एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे। हर्षित राणा ने निचले क्रम में आकर पहली फिफ्टी जड़ी और कुछ देर के लिए उम्मीद जगाई, लेकिन उनके और फिर कोहली के आउट होते ही मैच भारत के हाथ से निकल गया। पूरी टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क और जैक फोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि जेडन लेनॉक्स को दो सफलता मिली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।













