17 January 2026 Fact Recorder
Bollywood Desk: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान अपने हालिया बयान को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता बढ़ने की बात कहने के बाद रहमान को लगातार फिल्मी हस्तियों और संगठनों की तीखी प्रतिक्रियाएं झेलनी पड़ रही हैं। अब इस मामले में मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी साझा करते हुए रहमान के बयान का कड़ा विरोध किया। उन्होंने लिखा, “प्रिय रहमान जी, फिल्म इंडस्ट्री में एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करने की वजह से मुझे काफी भेदभाव और पक्षपात झेलना पड़ा है, लेकिन फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आप जैसा पूर्वाग्रही और नफरत से भरा इंसान नहीं देखा।”
‘इमरजेंसी’ से जुड़ा किस्सा किया साझा
कंगना ने आगे दावा किया कि वह अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी एआर रहमान को सुनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने मिलने से भी इनकार कर दिया था। कंगना के मुताबिक, उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि रहमान किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
उन्होंने लिखा, “विडंबना यह है कि ‘इमरजेंसी’ को सभी क्रिटिक्स ने मास्टरपीस बताया। यहां तक कि विपक्षी दलों के नेताओं ने भी मेरी फिल्म की तारीफ करते हुए मुझे फैन लेटर भेजे, लेकिन आप अपनी नफरत में इतने अंधे हो चुके हैं कि सच्चाई नहीं देख पा रहे। मुझे आपके लिए दुख होता है।”
क्या है पूरा विवाद
दरअसल, एआर रहमान ने हाल ही में बीबीसी एशियन को दिए एक इंटरव्यू में म्यूजिक इंडस्ट्री के बदलते स्वरूप पर बात करते हुए कहा था कि बीते कुछ सालों में इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता बढ़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले आठ वर्षों से इंडस्ट्री की कमान ऐसे लोगों के हाथ में है जो क्रिएटिव नहीं हैं और यह मुद्दा कहीं न कहीं धर्म से भी जुड़ा हो सकता है।
रहमान के इस बयान के सामने आने के बाद लेखक जावेद अख्तर, गायक हरिहरन और शान समेत कई सेलेब्रिटीज अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। वहीं अब कंगना रनौत के बयान के बाद यह विवाद और ज्यादा तूल पकड़ता नजर आ रहा है।













