क्लब डांसर की ह/त्या का सनसनीखेज खुलासा: 25 दिन बाद मिला कं/काल, लीव-इन पार्टनर शक के घेरे में

17 January 2026 Fact Recorder 

Haryana Desk:  सेक्टर 20 स्थित शमशानघाट के पास मिले नर कंकाल ने पुलिस को सकते में डाल दिया। 25 दिन बाद जांच में सामने आया कि यह राजस्थान की रहने वाली क्लब डांसर माधरी (उर्फ सिमरन) का था, जो जीरकपुर के ढकौली में अपने ली/व-इन पार्टनर इंद्र के साथ रह रही थी।

माधरी 13 नवंबर की रात अचानक गायब हो गई थी। 22 और 23 दिसंबर की रात पुलिस को झाड़ियों में उसका    कं/काल पड़ा मिला। फॉरेंसिक जांच में मृ/तका के हाथ पर पार्टनर का नाम लिखा हुआ पाया गया, जिससे शक उस पर और गहरा गया।

पहचान कैसे हुई:
पुलिस ने पोस्टमार्टम के दौरान माधरी के जैकेट की जेब में पाई गई पर्ची का सहारा लिया। उस पर्ची में एक न्यूट्रिशन सेंटर का नाम लिखा था। पूछताछ के दौरान वहां के पड़ोसी विक्की शर्मा का नाम सामने आया, जिसने ही माधरी को जैकेट दिलाई थी और मृतका की पहचान करवाई।

लीव-इन पार्टनर की भूमिका:
जांच में पता चला कि इंद्र माधरी का पार्टनर था और दोनों चार साल से लीव-इन रिलेशनशिप में थे। इंद्र माधरी की क्लब बुकिंग करता था, लेकिन माधरी के गायब होने की सूचना पुलिस को नहीं दी।

गायब होने की रात:
13 नवंबर की रात माधरी अचानक लापता हो गई। उसी रात विक्की के मोबाइल पर 430 रुपए की पेमेंट आई। विक्की ने पैसों को भेजने वाले शख्स से संपर्क किया, जिसने कहा कि उसने माधरी को जीरकपुर-पटियाला रोड पर छोड़ दिया था। इसके बाद माधरी का कोई पता नहीं चला।

पड़ोसियों की शिकायत:
ढकौली के घर में जहां माधरी किराए पर रहती थीं, पड़ोसी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ह/त्या का केस दर्ज किया गया। पुलिस जांच कर रही है कि इंद्र ने अचानक गायब होने की सूचना क्यों नहीं दी और वारदात के बाद वह कहां गया।