17 January 2026 Fact Recorder
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ पुलिस ने एक बार फिर SI, ASI और कांस्टेबल रैंक के अधिकारियों के तबादलों की घोषणा की है। इस कड़ी में 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से हटाकर थानों में तैनात किया गया, जबकि एक सब-इंस्पेक्टर को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।
इसी तरह, 3 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टरों को भी थानों से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया। इसके साथ ही कई कांस्टेबलों को भी पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया।
ज्ञात रहे कि यह तबादले पिछले महीने किए गए बड़े फेरबदल के बाद हुए हैं, जिसमें 200 से अधिक SI, ASI और कांस्टेबलों को इधर-उधर स्थानांतरित किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव पुलिस विभाग के संचालन और तैनाती को संतुलित करने के उद्देश्य से किया गया है।
मुख्य बिंदु:
3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति।
1 सब-इंस्पेक्टर को थाने से पुलिस लाइन भेजा गया।
3 ASI को थाने से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया।
कई कांस्टेबलों को भी पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया।

इन तबादलों का उद्देश्य सदस्य तैनाती में सुधार और पुलिस विभाग के कामकाज को बेहतर बनाना बताया गया है।













