16 January 2026 Fact Recorder
Chandigarh Desk: पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सांख्यिकी विभाग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् प्रो. सुरेश शर्मा को पंजाब के राज्यपाल द्वारा शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय, फिरोज़पुर का पहला नियमित कुलपति नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति उच्च शिक्षा, शोध और अकादमिक नेतृत्व में उनके उल्लेखनीय योगदान की बड़ी मान्यता मानी जा रही है।
प्रो. शर्मा राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिष्ठित हैं। उन्होंने अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (NIH), बेथेस्डा और वीए मेडिकल सेंटर, डलास में विजिटिंग प्रोफेसर और विजिटिंग साइंटिस्ट के रूप में सेवाएं दी हैं। इसके अलावा वे इंटरनेशनल मेडिकल ओलंपियाड (ग्रीस) और लंदन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन, यूके के सलाहकार बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं।
शोध और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए उन्हें 17 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें जैकब वोल्फोविट्ज़ अवॉर्ड, बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड (एम्स, नई दिल्ली), एस. जी. गौर अवॉर्ड और एक्सीलेंस इन बायोस्टैटिस्टिक्स अवॉर्ड शामिल हैं। वे एडी साइंटिफिक इंडेक्स में विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में भी शामिल हैं।
प्रो. शर्मा ने नेशनल हेल्थ प्रोफाइल ऑफ इंडिया और पब्लिक हेल्थ एंड पॉल्यूशन कंट्रोल इन एशिया जैसी उच्च प्रभाव वाली परियोजनाओं का नेतृत्व किया है। उनके नाम 150 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं और वे 1250 से अधिक आमंत्रित व्याख्यान दे चुके हैं। उन्होंने 32 देशों में आयोजित 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और लगभग 550 कार्यशालाओं का आयोजन किया।
शिक्षण और शोध मार्गदर्शन में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने सांख्यिकी, बायोइन्फॉर्मेटिक्स और मेडिकल विषयों में 20 पीएचडी एवं डॉक्टोरल शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया है। प्रशासनिक अनुभव में वे नैक पैनल सदस्य, यूपीएससी सलाहकार बोर्ड सदस्य और पंजाब विश्वविद्यालय में सांख्यिकी विभाग के चेयरपर्सन एवं सेंटर फॉर सिस्टम्स बायोलॉजी एंड बायोइन्फॉर्मेटिक्स के समन्वयक रह चुके हैं।
उनकी कुलपति के रूप में नियुक्ति से शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय में शोध संस्कृति, अकादमिक गुणवत्ता, वैश्विक सहयोग और नवाचार को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।













