हरियाणा में स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं: भीषण ठंड के चलते 17 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

15 January 2026 Fact Recorder

Haryana Desk:  हरियाणा में लगातार बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां आगे बढ़ा दी हैं। विभाग की ओर से जारी ताजा आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल अब 17 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। चूंकि 18 जनवरी को रविवार है, इसलिए सभी स्कूल सोमवार 19 जनवरी 2026 से अपने निर्धारित समय पर फिर से खुलेंगे।

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 23 दिसंबर 2025 को शीतकालीन अवकाश को लेकर जो आदेश जारी किया गया था, उसे आगे बढ़ाया जा रहा है। भीषण ठंड और गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को किसी भी तरह का खतरा न हो।

हालांकि, आदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए विशेष प्रावधान रखा गया है। बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जरूरत पड़ने पर इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को छुट्टियों के दौरान भी तय शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक प्रदेश के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित की थीं। यानी ठंड के चलते कुल मिलाकर 15 दिनों का अवकाश तय किया गया था, जिसे अब दो दिन और बढ़ा दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि छात्र स्कूल आने-जाने के दौरान शीत लहर की चपेट में न आएं और ठंड से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।