बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार, ‘द राजा साब’ की रफ्तार धीमी, ‘इक्कीस’ संघर्ष में

16 January 2026 Fact Recorder 

Bolllywood Desk:  सिनेमाघरों में नई फिल्मों की दस्तक के बीच पहले से रिलीज फिल्मों की कमाई पर सबकी नजर बनी हुई है। गुरुवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साफ बताते हैं कि जहां रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ अब भी मजबूती से टिकी हुई है, वहीं प्रभास की ‘द राजा साब’ दर्शकों को बांधने में नाकाम साबित हो रही है। उधर, ‘इक्कीस’ को सराहना तो मिली, लेकिन कमाई के मोर्चे पर फिल्म पिछड़ती नजर आ रही है।

‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म अब अपने 42वें दिन में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी अब भी बनी हुई है।

  • बुधवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपये कमाए थे।

  • गुरुवार को भी 42वें दिन इसका कारोबार 3 करोड़ रुपये रहा।

  • अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 816.6 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

फिलहाल इसके सामने कोई बड़ी और मजबूत फिल्म नहीं होने का फायदा भी ‘धुरंधर’ को मिल रहा है। हालांकि, 16 जनवरी को रिलीज हो रही ‘राहू केतू’ और ‘हैप्पी पटेल’ जैसी फिल्में इसके कारोबार को कितना प्रभावित करेंगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

‘द राजा साब’ की कमाई फीकी
प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। बड़े बजट और भव्य रिलीज के बावजूद फिल्म की कमाई सुस्त बनी हुई है।

  • बुधवार को फिल्म ने 5.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

  • गुरुवार को सातवें दिन इसकी कमाई मामूली बढ़त के साथ 5.65 करोड़ रुपये रही।

  • फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 130.40 करोड़ रुपये हो चुका है।

कमाई की यह रफ्तार फिल्म के भारी बजट के हिसाब से संतोषजनक नहीं मानी जा रही है।

संघर्ष में ‘इक्कीस’
फिल्म ‘इक्कीस’ भी अभी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। यह दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, वहीं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने इसी फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। कहानी और निर्देशन को सराहना मिली, लेकिन दर्शकों की संख्या बॉक्स ऑफिस पर कम ही नजर आई।

  • बुधवार को फिल्म ने 52 लाख रुपये कमाए।

  • गुरुवार को 15वें दिन इसकी कमाई घटकर सिर्फ 43 लाख रुपये रह गई।

  • अब तक फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 30.57 करोड़ रुपये है।

रिलीज के 15 दिन बाद भी ‘इक्कीस’ 50 करोड़ के आंकड़े से काफी दूर है।

कुल मिलाकर, बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम है, जबकि ‘द राजा साब’ और ‘इक्कीस’ को आने वाले दिनों में दर्शकों का भरोसा जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।