ताजमहल फ्री एंट्री 2026: 15 से 17 जनवरी तक बिना टिकट करें दीदार, जानें समय और जरूरी नियम

16 January 2026 Fact Recorder

National Desk:  अगर आप घूमने के शौकीन हैं और ताजमहल देखने की योजना बना रहे हैं, तो जनवरी 2026 आपके लिए खास मौका लेकर आया है। दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को आप 15 से 17 जनवरी तक बिना टिकट देख सकते हैं। इन तीन दिनों के दौरान पर्यटकों को ताजमहल में मुफ्त प्रवेश की सुविधा दी जा रही है।

दरअसल, यह विशेष व्यवस्था मुगल बादशाह शाहजहां के 371वें उर्स के अवसर पर की गई है। हर साल उर्स के मौके पर ताजमहल में तीन दिवसीय धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी अवसर पर आम पर्यटकों को ताजमहल की भव्यता और मुगल वास्तुकला को करीब से देखने का सुनहरा मौका मिलता है।

फ्री एंट्री का समय क्या रहेगा?
ताजमहल में मुफ्त प्रवेश की सुविधा 15 से 17 जनवरी तक सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। हालांकि, 16 जनवरी (शुक्रवार) को नमाज के कारण ताजमहल आम पर्यटकों के लिए दोपहर 2 बजे के बाद खोला जाएगा। इस दौरान ताजमहल का बाहरी परिसर ही नहीं, बल्कि मुख्य मकबरा भी दर्शकों के लिए खुला रहेगा।

पर्यटकों से की गई खास अपील
प्रशासन ने ताजमहल आने वाले सभी पर्यटकों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। परिसर में चाकू, हथियार, माचिस, लाइटर, ज्वलनशील सामग्री, शराब और किसी भी तरह के नशीले पदार्थ ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा जांच के दौरान ऐसी वस्तुएं मिलने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
मुफ्त प्रवेश के चलते ताजमहल में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए पश्चिमी और पूर्वी गेट पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। यलो जोन व्यवस्था के तहत पूरे परिसर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

अगर आप ताजमहल की खूबसूरती को बिना टिकट निहारना चाहते हैं, तो यह मौका जरूर हाथ से न जाने दें।