शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत: सेंसेक्स 233 अंक उछला, निफ्टी 25,600 के ऊपर पहुंचा

16 January 2026 Fact Recorder

Business Desk:  हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निवेशकों के उत्साह के चलते प्रमुख सूचकांक हरे निशान में खुले।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 233.07 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,616.78 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 29.85 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 25,695.45 पर कारोबार करता नजर आया और 25,600 के अहम स्तर के ऊपर बना रहा।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के कारण शेयर बाजार बंद रहे थे। इस बीच, शुरुआती कारोबार में रुपये पर हल्का दबाव दिखा और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कमजोर होकर 90.40 के स्तर पर पहुंच गया।

कुल मिलाकर, सप्ताह के अंत में बाजार की शुरुआत सकारात्मक रही, जिससे निवेशकों के बीच भरोसा मजबूत होता दिखाई दिया।