व्यापार झटकों के बीच भी मजबूत बनी वैश्विक अर्थव्यवस्था, IMF ने जताया विकास अनुमान बढ़ने का भरोसा

16 January 2026 Fact Recorder

Business Desk:  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कि व्यापार से जुड़े झटकों और वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद विश्व अर्थव्यवस्था ने उल्लेखनीय मजबूती दिखाई है। उनके मुताबिक मौजूदा हालात में वैश्विक विकास की रफ्तार बनी रह सकती है और IMF अपने आगामी आर्थिक आकलन में ग्रोथ अनुमान को मामूली रूप से बढ़ा सकता है।

रॉयटर्स को दिए एक साक्षात्कार में जॉर्जीवा ने बताया कि IMF 19 जनवरी को अपना वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट जारी करेगा। इससे पहले, अक्तूबर में IMF ने 2025 के लिए वैश्विक GDP ग्रोथ अनुमान 3.0% से बढ़ाकर 3.2% किया था, जबकि 2026 के लिए 3.1% का अनुमान बरकरार रखा गया था। उस समय यह भी माना गया था कि अमेरिकी टैरिफ का असर पहले की आशंका से कम रहा है।

उन्होंने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था असाधारण रूप से लचीली साबित हुई है और व्यापार झटकों के बावजूद विकास पटरी से नहीं उतरा। हालांकि, जॉर्जीवा ने चेतावनी दी कि भू-राजनीतिक तनाव, बिगड़ता व्यापार माहौल और तेज़ी से हो रहे तकनीकी बदलाव—खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में भारी निवेश—आने वाले समय में जोखिम बढ़ा सकते हैं। यदि AI निवेश से अपेक्षित उत्पादकता लाभ नहीं मिला, तो इससे वित्तीय दबाव गहराने की आशंका है।

IMF प्रमुख ने यह भी चिंता जताई कि कई देशों ने भविष्य के संभावित झटकों से निपटने के लिए पर्याप्त वित्तीय भंडार नहीं बनाए हैं। फिलहाल IMF के पास करीब 50 ऋण कार्यक्रम चल रहे हैं, जो एक ऐतिहासिक रूप से ऊंचा स्तर है, और आगे और देशों के सहायता मांगने की संभावना है।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए जॉर्जीवा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए व्यापक टैरिफ के बावजूद अमेरिका का आर्थिक प्रदर्शन मजबूत रहा। वास्तविक टैरिफ स्तर शुरुआती धमकियों से कम रहे और अमेरिका वैश्विक व्यापार का केवल 13–14% हिस्सा है। साथ ही, अधिकांश देशों द्वारा बड़े पैमाने पर जवाबी टैरिफ न लगाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कुल प्रभाव सीमित रहा।

हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि यदि वैश्विक व्यापार माहौल और अधिक बिगड़ता है, तो महंगाई और समग्र आर्थिक हालात पर फिर से दबाव बन सकता है।