15 January 2026 Fact Recorder
Bollywood Desk: जनवरी में रिलीज हुई कई फिल्मों के फीके प्रदर्शन के बाद अब बॉलीवुड की नजरें फरवरी में आने वाली बड़ी फिल्मों पर टिकी हैं। इन्हीं में से एक है शाहिद कपूर की बहुचर्चित फिल्म ‘ओ रोमियो’, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है और प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें तृप्ति डिमरी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल और नाना पाटेकर समेत कुल 12 कलाकारों की झलक दिखाई गई थी।
हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। पहले गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख की ओर से भेजा गया लीगल नोटिस चर्चा में आया और अब ‘ओ रोमियो’ को एक और बड़ा झटका लगने की खबर है।
ट्रेलर लॉन्च पर संकट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रद्द किया जा सकता है। पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट कैंसिल करने का फैसला लिया है। हालांकि, अभी तक इस पर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि यह फैसला उस समय लिया गया, जब हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स से 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की। अगर ट्रेलर लॉन्च इवेंट सच में रद्द होता है, तो इसका असर फिल्म की प्रमोशन स्ट्रैटजी पर पड़ सकता है, जो शाहिद कपूर के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।
क्या है पूरा विवाद?
फिल्म में शाहिद कपूर के हुसैन उस्तरा का किरदार निभाने की बात कही जा रही है, जबकि तृप्ति डिमरी सपना दीदी के रोल में नजर आएंगी। 13 फरवरी 2026 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का टीजर सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया।
सनोबर शेख ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में दावा किया गया है कि फिल्म में हुसैन उस्तरा को गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। इसी आधार पर 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा गया है और मांग पूरी न होने की स्थिति में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अपील की गई है।
रिलीज से पहले बढ़ी टेंशन
‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में रिलीज से पहले लगातार सामने आ रही परेशानियों ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि ट्रेलर लॉन्च को लेकर अंतिम फैसला क्या होता है और यह विवाद फिल्म की रिलीज पर कितना असर डालता है।













