सीबीआई मुख्यालय पहुंचे साउथ एक्टर थलापति विजय, करूर भगदड़ मामले में होगी पूछताछ

12 January 2026 Fact Recorder

Bollywood Desk: करूर भगदड़ मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता थलापति विजय को सीबीआई ने नोटिस जारी किया था। आज, 12 जनवरी 2026 को वह पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर, दिल्ली पहुंचे।

मामले की पृष्ठभूमि

करूर भगदड़ घटना 27 सितंबर 2025 को हुई थी। तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी टीवीके की जनसभा के दौरान भारी भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 41 लोगों की मौत और 110 से अधिक लोग घायल हुए थे।

थलापति विजय की प्रतिक्रिया

भगदड़ के अगले दिन थलापति विजय ने सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगी और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की थीं।

पूछताछ का उद्देश्य

सीबीआई के अनुसार, विजय से इस भगदड़ के दौरान हुई व्यवस्थाओं और उनके आयोजनों में सुरक्षा मानकों का पालन कैसे किया गया, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह पूछताछ मामले की न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है, ताकि घटनाक्रम की पूरी जांच सुनिश्चित की जा सके।