इंस्टाग्राम के 1.75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने का दावा, फोन नंबर और ईमेल डार्क वेब पर बिक्री की खबर

12 January 2026 Fact Recorder

National Desk:  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के करीब 1.75 करोड़ (17.5 मिलियन) यूजर्स का डेटा लीक होने का दावा सामने आया है। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कंपनी मालवेयरबाइट्स के अनुसार, लीक हुए डेटा में यूजरनेम, घर का पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी संवेदनशील जानकारियां शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह डेटा डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिससे फिशिंग, पहचान की चोरी और अकाउंट हैकिंग जैसे जोखिम बढ़ सकते हैं।

मालवेयरबाइट्स के मुताबिक, इस तरह की जानकारी साइबर अपराधियों के लिए बेहद कीमती होती है, क्योंकि इसके जरिए यूजर्स को फर्जी कॉल, ईमेल या मैसेज भेजकर ठगी की जा सकती है। विशेषज्ञों ने यूजर्स को सतर्क रहने, संदिग्ध लिंक से बचने और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू रखने की सलाह दी है।

मेटा ने डेटा ब्रीच से किया इनकार

वहीं, इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने डेटा ब्रीच की खबरों को खारिज किया है। मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की जांच में किसी तरह का डेटा ब्रीच सामने नहीं आया है। उनके अनुसार यह एक तकनीकी समस्या थी, जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया और यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित हैं।

भारत मेटा का सबसे बड़ा बाजार

गौरतलब है कि अक्टूबर 2025 तक भारत में इंस्टाग्राम के करीब 48 करोड़ यूजर्स हैं। इसके अलावा फेसबुक और व्हाट्सऐप के भी भारत में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जिससे भारत मेटा के लिए सबसे बड़ा और अहम बाजार बन जाता है। ऐसे में डेटा सुरक्षा से जुड़ी किसी भी खबर को लेकर यूजर्स की चिंता स्वाभाविक है।

सावधानी जरूरी:
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यूजर्स को अपने अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स जांचनी चाहिए, मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत पासवर्ड बदलना चाहिए।