भगवंत मान सरकार का रिकॉर्ड: 16 मार्च 2022 से रोज़ाना औसतन 45 युवाओं को सरकारी नौकरी, अब तक 63,027 नियुक्तियाँ

12 January 2026 Fact Recorder

Punjab Desk:  जब देश के कई राज्यों में सरकारी नौकरी युवाओं के लिए दूर का सपना बनती जा रही है, तब पंजाब ने एक अलग मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जालंधर के पीएपी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंजाब पुलिस के 1,746 नवनियुक्त कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह कदम सरकार की परिणामोन्मुखी और पारदर्शी नीति को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 16 मार्च 2022 से अब तक पंजाब सरकार ने औसतन प्रतिदिन 45 युवाओं को सरकारी नौकरियाँ दी हैं। चार वर्षों से भी कम समय में कुल 63,027 नियुक्तियाँ कर सरकार ने नया मानदंड स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि ये भर्तियाँ पूरी तरह मेरिट और पारदर्शी प्रक्रिया के आधार पर की गई हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा,
“यह गर्व की बात है कि हमारे कार्यकाल में कुछ युवाओं को दो या तीन सरकारी नौकरियाँ भी मिली हैं। सरकार का लक्ष्य शुरू से यही रहा है कि योग्य युवाओं को उनका हक मिले। आज 1,746 और युवा पंजाब सरकार के परिवार में शामिल हुए हैं और राज्य की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में भागीदार बनेंगे।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि ये नौकरियाँ कोई एहसान नहीं, बल्कि युवाओं का अधिकार हैं। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले योग्य युवाओं की अनदेखी की गई, जबकि मौजूदा सरकार ने योग्यता को ही आधार बनाया है। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों से मिशनरी भावना के साथ जनता की सेवा करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस चरण में जिला कैडर के 1,261 और सशस्त्र कैडर के 485 कांस्टेबलों को नियुक्त किया गया है। पिछले चार वर्षों में पंजाब पुलिस के विभिन्न रैंकों में 10,264 युवाओं की भर्ती की जा चुकी है, जिससे पुलिस बल और अधिक मजबूत हुआ है।

सीमावर्ती राज्य होने की चुनौतियों का जिक्र करते हुए सीएम मान ने कहा कि पंजाब पुलिस नशों, साइबर अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रही है। उन्होंने बताया कि ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सीमा पार से ड्रोन के जरिए नशों और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए ‘बाज़ आंख’ एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया गया है। साथ ही साइबर अपराध से निपटने और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

अंत में सीएम मान ने नवनियुक्त जवानों को बधाई देते हुए कहा कि वे ईमानदारी, समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और पंजाब को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बनाने में योगदान दें।