पंजाब दौरे पर सीएम नायब सिंह सैनी, गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब में मत्था टेका, गुरुओं के बलिदान को किया नमन

12 January 2026 Fact Recorder

Haryana Desk:  माछीवाड़ा (लुधियाना)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को अपने पंजाब दौरे के दौरान ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब पहुंचकर मत्था टेका और गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारे की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता को नमन किया।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस पावन स्थल पर आकर उन्हें अत्यंत गर्व और शांति का अनुभव हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह वही ऐतिहासिक स्थान है, जहां गुरु गोबिंद सिंह जी ने कठिन परिस्थितियों में साधना की और समाज को धर्म, साहस व मानवता का संदेश दिया।

गुरुओं के बलिदान को किया याद

सीएम सैनी ने कहा कि सिख गुरुओं ने सदैव समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए संघर्ष किया और अद्वितीय बलिदान दिए। उन्होंने कहा,
“यदि सिख गुरुओं ने अपने बलिदान न दिए होते, तो आज देश का इतिहास कुछ और ही होता। उनके त्याग केवल किसी एक समुदाय के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र के लिए थे।”

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे पवित्र स्थल पर शीश नवाने का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है और हमें गुरुओं की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।

अनुचित बयानबाजी पर जताई नाराजगी

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कुछ लोगों द्वारा सिख गुरुओं को लेकर की जा रही अनुचित बयानबाजी पर नाराजगी जताई। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए गुरुओं पर टिप्पणी करना निंदनीय है।
उन्होंने स्पष्ट कहा, “गुरुओं के बारे में ऐसी भाषा न तो बोलनी चाहिए और न ही सोचनी चाहिए।”

ये प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसबीर सिंह और हेड ग्रंथी ज्ञानी हरचरण सिंह भी उपस्थित रहे।

मुक्तेश्वर शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना

गुरुद्वारे के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुक्तेश्वर शिव मंदिर (मुक्तिधाम) पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।