12 January 2026 Fact Recorder
Naional Desk: राजधानी में तेज हवाओं के असर से रविवार को वायु प्रदूषण में कुछ कमी दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) घटकर 291 पर पहुंच गया, हालांकि यह अब भी ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। शनिवार की तुलना में AQI में करीब 55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार सुबह एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के अनुसार दिल्ली का औसत AQI 293 रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने चेतावनी दी है कि बुधवार से हवा की रफ्तार धीमी पड़ने पर प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ सकता है। अलग-अलग इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 263, आनंद विहार में 329, अशोक विहार में 302, आया नगर में 239, बवाना में 310, बुराड़ी में 245 और चांदनी चौक में 336 AQI दर्ज किया गया।
इसके अलावा डीटीयू क्षेत्र में 339, द्वारका सेक्टर-8 में 324, आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 में 221, आईटीओ में 296, जहांगीरपुरी में 327, लोधी रोड में 248, मुंडका में 339, नजफगढ़ में 257, नरेला में 270, पंजाबी बाग में 311, आरकेपुरम में 329, रोहिणी में 308, सोनिया विहार में 304, विवेक विहार में 311 और वजीरपुर में 312 AQI दर्ज किया गया।
AQI का मतलब:
0–50: अच्छा
51–100: संतोषजनक
101–200: मध्यम
201–300: खराब
301–400: बेहद खराब
401–500: गंभीर
गंभीर श्रेणी में हवा स्वास्थ्य के लिए अत्यंत नुकसानदायक मानी जाती है, खासकर बीमार और बुजुर्गों के लिए।
ठंड का भी कहर जारी:
दिल्ली में ठंड भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। रविवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शिमला से भी कम रहा। मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिन का तापमान 18–20 डिग्री और रात का तापमान 2–4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है। 12 से 17 जनवरी के बीच मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा परेशान कर सकता है। 13 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।













