एडमिनिस्ट्रेटर की सलाहकार परिषद की स्थायी समिति ने चंडीगढ़ के बाहरी क्षेत्रों के विकास की समीक्षा की

चंडीगढ़, 10 जनवरी 2026  Fact Recorder 

Chandigarh Desk:  एडमिनिस्ट्रेटर की सलाहकार परिषद की बाहरी क्षेत्र विकास से संबंधित स्थायी समिति की बैठक आज नगर निगम, चंडीगढ़ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चावला ने की। इसमें समिति के सदस्य, नगर निगम चंडीगढ़ के सचिव एवं समिति के सदस्य सचिव श्री हिमांशु गुप्ता तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में चंडीगढ़ के बाहरी क्षेत्रों के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। चर्चा के दौरान नियोजित आधारभूत ढांचे के विकास, नागरिक सुविधाओं में सुधार, सतत विकास पद्धतियों को अपनाने और संतुलित शहरी विस्तार सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

अध्यक्ष श्री सुभाष चावला ने बाहरी क्षेत्रों में सड़क संपर्क, स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल निकासी व्यवस्था और आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं की उपलब्धता से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए एकीकृत एवं समग्र विकास दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने को भी महत्वपूर्ण बताया, ताकि निवासियों को दीर्घकालिक लाभ मिल सके।

बैठक के अंत में संबंधित विभागों को आपसी समन्वय मजबूत करने, समयबद्ध एवं व्यावहारिक विकास योजनाएं तैयार करने तथा उनके प्रभावी और समय पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इन प्रयासों का उद्देश्य बाहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना और चंडीगढ़ एवं उसके आसपास समावेशी व सतत विकास को बढ़ावा देना है।