09 January 2026 Fact Recorder
National Desk: बहुचर्चित ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले में बिहार के पूर्व सीएम और केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव सहित उनके पूरे परिवार पर दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आज आरोप तय कर दिए हैं।
इस मामले में आरोप लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव समेत अन्य पर लगाए गए हैं। कुल 98 लोगों में से 52 लोगों को आरोपमुक्त कर दिया गया, यानी उन्हें बरी कर दिया गया है।
लैंड फॉर जॉब घोटाले में आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने रेलवे के ‘ग्रुप-डी’ पदों पर नियुक्तियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन हासिल की। कोर्ट ने सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था।
इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी। इससे पहले, लालू परिवार पर IRCTC भ्रष्टाचार और 950 करोड़ के चारा घोटाले के मामलों में भी शिकंजा कस चुका है।













