09 January 2026 Fact Recorder
Bollywood Desk: ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और अब फिल्म देखने के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। जहां एक ओर प्रभास के अंदाज और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों की राय बंटी हुई नजर आ रही है।
प्रभास के अंदाज और कॉमेडी के हुए फैन
फिल्म देखने के बाद कई फैंस सोशल मीडिया पर प्रभास की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “राजा साब एक अच्छी फिल्म है। इसका सेटअप आम फिल्मों से अलग है। कुछ हिस्सों में फिल्म थोड़ी स्लो जरूर है, लेकिन एनर्जेटिक प्रभास स्क्रीन पर हों तो वही काफी है।”
एक अन्य फैन ने इसे “वन मैन शो” बताते हुए कहा कि प्रभास की मौजूदगी ही फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। कई दर्शकों ने फिल्म में प्रभास के एक्शन, कॉमेडी टाइमिंग और स्टाइल को पसंद किया और इसे एंटरटेनिंग बताया।
कहानी और निर्देशन पर उठे सवाल
हालांकि, सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। कुछ यूजर्स ने कहानी को कमजोर और फिल्म को बोरिंग बताया है। एक यूजर ने लिखा, “राजा साब पूरी तरह फ्लॉप है। फिल्म शुरू से अंत तक बोर करती है।”
एक अन्य यूजर ने फिल्म को “डिजास्टर” करार देते हुए कहा, “कमजोर कहानी, कन्फ्यूज डायरेक्शन और घटिया डायलॉग्स की वजह से प्रभास का टैलेंट वेस्ट हो गया है। फिल्म बेवजह लंबी खींची गई है और एंटरटेन करने में नाकाम रहती है।”
कुल मिलाकर कैसी रही प्रतिक्रिया?
कुल मिलाकर ‘द राजा साब’ को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है। प्रभास के फैंस उनके अंदाज और परफॉर्मेंस से खुश नजर आ रहे हैं, जबकि कहानी और निर्देशन को लेकर कई दर्शक निराश दिखे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या यह दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह कामयाब हो पाती है या नहीं।













