यश की ‘टॉक्सिक’ का खौफनाक टीज़र रिलीज, 2.51 मिनट में मचा दिया तहलका

09 January 2026 Fact Recorder

Bollywood Desk:  साउथ सुपरस्टार यश आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है। यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का खतरनाक टीज़र रिलीज कर दिया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया और फैंस के बीच सनसनी मचा दी है।

बीते 7 जनवरी को फिल्म मेकर्स ने संकेत दिया था कि 8 जनवरी की सुबह कोई बड़ा अपडेट सामने आएगा और यश के जन्मदिन पर यह इंतजार खत्म हो गया। 2 मिनट 51 सेकंड का यह टीज़र बेहद दमदार, रहस्यमय और खौफ से भरा हुआ है, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं।

कब्रिस्तान से शुरू होता है ‘टॉक्सिक’ का जहर

टीज़र की शुरुआत एक कब्रिस्तान से होती है, जहां कुछ रसूखदार लोग किसी अपने को दफनाकर वहां ताला लगा देते हैं, ताकि कोई अंदर न जा सके। इसके बाद जो दृश्य सामने आते हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। निर्देशक गीतू मोहनदास ने यश की एंट्री को बेहद प्रभावशाली अंदाज में पेश किया है। यश को ‘राया’ के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया है और उनकी मौजूदगी ही स्क्रीन पर आग लगा देती है।

यश का अंदाज, बॉडी लैंग्वेज और दमदार डायलॉग्स टीज़र की जान हैं। खास तौर पर उनका डायलॉग “डैडीज़ होम” दर्शकों के बीच पहले ही चर्चा का विषय बन चुका है। टीज़र देखकर यह साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी तबाही मचाने की पूरी तैयारी में है।

2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल

अब तक फिल्म से नयनतारा, कियारा आडवाणी, रुक्मिणी वसंत, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी के फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुके हैं, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहे हैं। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी ‘टॉक्सिक’ साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है।

गौरतलब है कि यश करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने साल 2022 में केजीएफ 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था, जो भारतीय सिनेमा की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। अब फैंस को उम्मीद है कि ‘टॉक्सिक’ के जरिए यश एक बार फिर वही जादू दोहराएंगे।

बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा मुकाबला

फिल्म ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जहां इसका सीधा मुकाबला रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ से होने वाला है। ऐसे में यह टक्कर 2026 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस क्लैश में से एक मानी जा रही है।

टीज़र रिलीज के साथ ही ‘टॉक्सिक’ ने यह साफ कर दिया है कि यश की वापसी सिर्फ धमाकेदार ही नहीं, बल्कि बेहद खतरनाक होने वाली है।