8 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: बॉलीवुड के पसंदीदा कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है। कपल ने यह खुशखबरी एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा की, जिसके बाद से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। लेकिन बेटे के नाम को लेकर अब एक दिलचस्प कनेक्शन सामने आया है, जो सीधे विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से जुड़ा है।
विहान नाम का उरी से खास रिश्ता
दरअसल, फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल का किरदार निभाया था। यही फिल्म विक्की के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। अब संयोग देखिए कि विक्की ने अपने बेटे का नाम भी विहान रखा है। इसी नाम को लेकर फैंस यह मान रहे हैं कि बेटे के नाम के पीछे फिल्म ‘उरी’ की खास यादें जुड़ी हुई हैं।
आदित्य धर ने भी किया कनेक्शन का जिक्र
इस खूबसूरत कनेक्शन पर ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने विक्की-कटरीना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि मेजर विहान शेरगिल को पर्दे पर जीवंत करने से लेकर अब नन्हे विहान को गोद में लेने तक, जीवन का एक पूरा चक्र पूरा हो गया है। उन्होंने कपल को शानदार माता-पिता बनने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
2021 में हुई थी शादी
गौरतलब है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। सितंबर 2025 में कटरीना ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जबकि 7 नवंबर 2025 को कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया। अब 7 जनवरी 2026 को उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए उसकी एक झलक भी फैंस को दिखाई।
विक्की-कटरीना के बेटे का नाम और उसका ‘उरी’ से जुड़ा यह कनेक्शन फैंस के बीच खूब चर्चा में है।













