पंजाब की जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, फिरोजपुर–मोगा–रोपड़ में हाई अलर्ट; पुलिस, बम और डॉग स्क्वायड की सघन तलाशी

08 January 2026 Fact Recorder

Punjab Courts Bomb Threat News
Punjab Desk:  पंजाब में बम धमकियों की कड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले स्कूलों को निशाना बनाए जाने के बाद अब राज्य की तीन जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वीरवार सुबह फिरोजपुर, मोगा और रोपड़ की जिला अदालतों को धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही तीनों स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड की मदद से व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

एहतियातन अदालत परिसरों को तुरंत खाली करा लिया गया। जजों, कोर्ट स्टाफ, वकीलों और आम लोगों को अदालती परिसर से दूर रहने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा कारणों से अदालतों और आसपास के क्षेत्रों को सील कर दिया गया और किसी को भी परिसर के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई। मौके पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात रहीं।

धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी हालात पर नजर बनाए रहे और तलाशी अभियान की निगरानी करते रहे। चप्पे-चप्पे की गहन जांच की गई, लेकिन अब तक किसी भी अदालत परिसर से कोई बम या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल यह धमकी शरारत या दहशत फैलाने की साजिश भी हो सकती है, लेकिन किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। मामले की हर एंगल से जांच जारी है। धमकी के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में भी अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पंजाब के कई शहरों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

  • 23 दिसंबर को पटियाला के दो निजी स्कूलों को धमकी दी गई थी।

  • 15 दिसंबर को जालंधर के स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी।

  • 12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी।

इन सभी मामलों में पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन कहीं से भी कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

लगातार मिल रही इन धमकियों के चलते राज्य की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। पुलिस का कहना है कि पूरी जांच और पुष्टि के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।