T20 वर्ल्ड कप: ICC के जवाब के बाद भी बांग्लादेश बना हुआ अड़ा, भारत में नहीं, श्रीलंका में खेलना चाहता है

08 January 2026 Fact Recorder

Sports Desk:  T20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू को लेकर बांग्लादेश और ICC के बीच विवाद जारी है। बांग्लादेश ने ICC से अपने ग्रुप मैच भारत के बजाय श्रीलंका में खेलने की मांग की थी, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया। बावजूद इसके, बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा हुआ है और अब ICC को मनाने की एक और कोशिश करने का मन बना रहा है।

बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर, डॉक्टर आसिफ नजरूल ने कहा कि यह सिर्फ सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि देश की गरिमा का भी सवाल है। उनका कहना है कि भारत ने बांग्लादेश की बेइज्जती की है और इस मामले को केवल सुरक्षा के नजरिए से नहीं देखा जा सकता।

ICC की प्रतिक्रिया और बांग्लादेश का रुख:
T20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश को चार मुकाबले भारत के कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं। आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को ईमेल कर मुकाबलों का वेन्यू बदलने की मांग की, जिसे ICC ने अस्वीकार कर दिया।

डॉ. नजरूल ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश किसी समझौते के मूड में नहीं है। उनका कहना है कि खिलाड़ी सुरक्षा, देश की सुरक्षा और सम्मान सभी महत्वपूर्ण हैं। बांग्लादेश चाहता है कि उसके मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएं, जो टूर्नामेंट का एक वैकल्पिक वेन्यू है। बांग्लादेश का मानना है कि वे ICC को इस मसले पर मनाने में सफल होंगे।