तिलक वर्मा को अचानक कराना पड़ा ऑपरेशन, T20 वर्ल्ड कप खेलना हुआ अनिश्चित

08 January 2026 Fact Recorder

Sports Desk:  टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की अचानक हुई सर्जरी ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान तिलक वर्मा को बंगाल के खिलाफ मैच खेलते समय गंभीर टेस्टिकुलर दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। स्कैन में टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि हुई और उनके लिए ऑपरेशन जरूरी हो गया।

सर्जरी सफल रही, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि तिलक मैदान पर कब लौटेंगे। उनकी अनुपस्थिति टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इस महीने टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है और 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी उनकी अहम भूमिका है।

अभी तक उनकी वापसी की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वह 3-4 हफ्तों तक बाहर रह सकते हैं।

न्यूजीलैंड T20 सीरीज पर असर:
भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज 21 जनवरी से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला नागपुर, दूसरा रायपुर (23 जनवरी), तीसरा गुवाहाटी (26 जनवरी), चौथा वाइजैग (28 जनवरी) और अंतिम मैच तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में खेला जाएगा। यदि तिलक वर्मा 3-4 हफ्ते के लिए बाहर रहते हैं, तो इस सीरीज में उनकी भागीदारी मुश्किल लग रही है। हालांकि, फिट होकर T20 वर्ल्ड कप में उनकी वापसी की उम्मीद बनी हुई है।