देश से माफी मांगे AAP: बीजेपी ने आतिशी पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के अपमान का आरोप लगाया

07 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Politics Desk:  दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही सदन में हंगामा जारी है। बुधवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी पर कथित असंवेदनशील टिप्पणी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने वेल में उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी से सार्वजनिक माफी की मांग की। स्पीकर ने भी इस मामले में आतिशी से स्पष्टीकरण मांगा है।

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस कथित अपमान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि जब हिंदू धर्म, राम मंदिर या सिख गुरुओं की प्रशंसा की बात आती है, तो आम आदमी पार्टी असहज क्यों हो जाती है।

प्रवेश वर्मा ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी पर्व देशभर में श्रद्धा के साथ मनाया गया और विधानसभा में इस पर विशेष चर्चा भी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की नेता आतिशी ने इस अवसर पर एक शब्द भी सम्मान में नहीं कहा, बल्कि अपनी टिप्पणी से गुरु जी का अपमान किया, जिससे सिख समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

भाजपा नेताओं ने मांग की कि आतिशी सदन में उपस्थित होकर इस मामले पर जवाब दें और आम आदमी पार्टी देश से माफी मांगे।