बिल्डिंग में आग लगने से दहलीं डेजी शाह, चुनाव प्रचार करने वालों पर फूटा गुस्सा; बोलीं– ‘अंधभक्त आ जाएंगे, पर सच कहना जरूरी’

07 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री डेजी शाह उस वक्त दहशत में आ गईं, जब उनकी बिल्डिंग में देर रात एक भयानक हादसा हो गया। इस घटना के बाद डेजी शाह ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए चुनाव प्रचार करने आए लोगों पर जमकर गुस्सा निकाला।

मंगलवार देर रात डेजी शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए। पहले वीडियो में उनकी बिल्डिंग के एक फ्लैट में लगी आग साफ दिखाई दे रही है। यह फ्लैट डेजी शाह के फ्लैट के बिल्कुल पास था। वीडियो में वह नीचे खड़ी होकर घटना रिकॉर्ड करती दिखीं और काफी घबराई हुई नजर आईं।

इसके बाद शेयर किए गए दूसरे वीडियो में डेजी शाह ने पूरे मामले की वजह बताई। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का चुनाव प्रचार कर रहे कुछ लोग उनकी बिल्डिंग के नीचे पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान एक पटाखा पास वाले फ्लैट में चला गया, जिससे वहां आग लग गई। इस हादसे में फ्लैट को भारी नुकसान पहुंचा है।

डेजी शाह ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए चुनाव प्रचार करने वालों को सोशल मीडिया पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कई लोग सवाल उठाएंगे कि उन्होंने किसी पार्टी का नाम क्यों लिया और उनके कमेंट सेक्शन में ‘अंधभक्त’ भी आ सकते हैं, लेकिन वह इस तरह की गैर-जिम्मेदार हरकतों को नजरअंदाज नहीं कर सकतीं।

इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और फैंस ने डेजी शाह का समर्थन किया और उनकी बात से सहमति जताई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो डेजी शाह हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ थी। फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म ‘बिहू अटैक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो इसी साल रिलीज होने वाली है।