‘बिग बॉस 19’ फेम तान्या मित्तल दुबई पहुंचीं, दिखाई लग्ज़री लाइफस्टाइल; ट्रोल्स ने फिर साधा निशाना

07 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  ‘बिग बॉस 19’ की सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक रहीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शो के दौरान अपने बयानों को लेकर वह जमकर ट्रोल हुई थीं और अब दुबई ट्रिप के चलते एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

हाल ही में तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ के अन्य प्रतियोगियों के साथ दुबई पहुंचीं, जहां सभी का एक पार्टी के दौरान री-यूनियन हुआ। दुबई से तान्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह लग्ज़री लाइफस्टाइल की झलक दिखाती नजर आ रही हैं।

तान्या द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वह एक महंगी और शानदार कार में बैठी दिखती हैं। एक वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “इलाका तुम्हारा होगा, धमाका हमारा होगा।” वहीं एक अन्य वीडियो पर उन्होंने लिखा, “जय श्रीराम दुबई।” जहां उनके फैंस ने इन वीडियो को पसंद किया, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी दीं।

ट्रोल्स ने तान्या के पुराने बयान को याद दिलाते हुए तंज कसा। एक यूजर ने कमेंट किया, “बकलावा खाने वाली रील का इंतजार है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “सब किराए का दिखावा है।” किसी ने बॉडीगार्ड को लेकर भी कटाक्ष किया और लिखा, “बॉडीगार्ड कहां हैं, कार का दरवाजा खुद खोलना पड़ रहा है।” गौरतलब है कि शो के दौरान तान्या ने अपने साथ बॉडीगार्ड होने का दावा किया था, जिस पर पहले भी उन्हें ट्रोल किया गया था।

करियर की बात करें तो ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार ब्रांड प्रमोशन कर रही हैं। शो के दौरान प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी उन्हें एक प्रोजेक्ट ऑफर किया था। उम्मीद है कि आने वाले समय में तान्या उस प्रोजेक्ट का हिस्सा नजर आ सकती हैं।