पोंगल 2026 फैशन टिप्स: त्योहार पर खास दिखना है तो अपनाएं ये ट्रेडिशनल स्टाइल आइडियाज

07 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Lifestyle Desk:  पोंगल दक्षिण भारत का प्रमुख और रंगों से भरपूर त्योहार है। इस दिन महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी नजर आती हैं। हालांकि, आउटफिट, मेकअप या हेयरस्टाइल में की गई छोटी सी गलती पूरे लुक को बिगाड़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि पोंगल के दिन लुक को सही प्लानिंग के साथ तैयार किया जाए।

पोंगल पर सिंपल लेकिन एलिगेंट पहनावा सबसे बेहतर माना जाता है। सिल्क, कांजीवरम या कॉटन सिल्क साड़ी इस मौके के लिए परफेक्ट रहती है। अगर साड़ी पसंद न हो तो ट्रेडिशनल सूट, अनारकली या साउथ इंडियन स्टाइल लहंगा भी अच्छा विकल्प हो सकता है।

रंगों के चयन में भी सावधानी जरूरी है। पीला, हरा, लाल, नारंगी और गोल्डन जैसे ब्राइट व नेचुरल रंग पोंगल की खुशी और समृद्धि को दर्शाते हैं। बहुत ज्यादा डार्क या फीके रंग लुक को मुरझाया हुआ बना सकते हैं।

मेकअप की बात करें तो पोंगल पर नेचुरल मेकअप ही सबसे अच्छा लगता है। हल्का बेस, काजल, आईलाइनर और हल्का ब्लश काफी है। लिप्स के लिए न्यूड, पिंक या रेड शेड चुनें और ओवर मेकअप से बचें।

ज्वेलरी में सादगी रखें। मंदिर ज्वेलरी, छोटे गोल्ड इयररिंग्स या सिंपल हार लुक को ग्रेसफुल बना देते हैं। वहीं हेयरस्टाइल में जूड़ा, साइड ब्रेड या मिडिल पार्ट ब्रेड के साथ गजरा या ताजे फूल ट्रेडिशनल लुक को पूरा करते हैं।

फुटवियर आरामदायक होना चाहिए। पूजा और घर के कामों को ध्यान में रखते हुए फ्लैट सैंडल, कोल्हापुरी या जूती पहनना बेहतर रहेगा।