शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत: सेंसेक्स 109 अंक फिसला, निफ्टी भी लाल निशान पर खुला

05 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निवेशकों में सतर्कता देखने को मिली, जिससे प्रमुख सूचकांक लाल निशान में आ गए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती सत्र में 109.18 अंक या 0.13 प्रतिशत टूटकर 85,652.83 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 15.15 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,313.40 अंक पर कारोबार करता दिखा।

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी। उस दिन निफ्टी ने 26,340 के ऐतिहासिक स्तर को छुआ था, जबकि सेंसेक्स 573 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ था।

सोमवार को शेयर बाजार के साथ-साथ रुपये पर भी दबाव नजर आया। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 90.24 पर खुला। विशेषज्ञों के मुताबिक, वेनेजुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप से जुड़ी भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण डॉलर की मांग बढ़ी, जिसका असर रुपये पर पड़ा।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है, जिसके चलते फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है।