ट्रंप की वेनेजुएला को कड़ी चेतावनी: ‘व्यवहार नहीं सुधरा तो दूसरा हमला तय’, अगला निशाना कौन?

05 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में की गई बड़ी अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद ट्रंप ने सोमवार को खुले तौर पर दूसरे हमले की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरी तरह तैयार है और यदि वेनेजुएला का रवैया नहीं बदला तो अगली सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वेनेजुएला को अपने आचरण में सुधार करना होगा। उनका कहना था कि पहली कार्रवाई के बावजूद अगर वहां की सरकार ने सबक नहीं लिया, तो अमेरिका दूसरा हमला करने में देर नहीं करेगा।

ट्रंप के इस बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह चेतावनी सीधे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी सरकार के लिए है। इससे पहले भी अमेरिका वेनेजुएला पर लोकतंत्र, मानवाधिकार और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाता रहा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की यह आक्रामक बयानबाजी न सिर्फ वेनेजुएला पर दबाव बनाने की रणनीति है, बल्कि यह संकेत भी देती है कि अमेरिका अपनी विदेश नीति में सैन्य विकल्पों को खुलकर इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेगा। अब सवाल यह है कि वेनेजुएला के बाद ट्रंप प्रशासन के निशाने पर अगला देश कौन हो सकता है।