चंडीगढ़ मेयर चुनाव 29 जनवरी को: हाथ उठाकर होगा मतदान, पूरी प्रक्रिया की होगी बिना कट वीडियोग्राफी

03 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk:  चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 29 जनवरी 2026 को होगा। तीन दशक बाद यह चुनाव पर्ची से नहीं बल्कि हाथ उठाकर मतदान की प्रक्रिया से कराया जाएगा, जिससे क्रॉस वोटिंग की संभावनाओं पर अंकुश लगेगा।

उपायुक्त निशांत यादव ने नगर निगम मुख्यालय का दौरा कर चुनाव की औपचारिक घोषणा की और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और गरिमापूर्ण तरीके से कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।

चुनाव के दौरान पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी की जाएगी, जिसमें कोई कट नहीं होगा और रिकॉर्ड कम से कम 90 दिन तक सुरक्षित रखा जाएगा। सीमित स्तर पर मीडिया कवरेज और लाइव प्रसारण की अनुमति होगी। डॉ. रमनीक सिंह बेदी चुनाव बैठक के पीठासीन प्राधिकारी होंगे।

सुरक्षा कड़ी रहेगी और केवल अधिकृत लोगों को ही नगर निगम परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। 36 सदस्यीय निगम में बहुमत के लिए भाजपा को एक अतिरिक्त वोट की जरूरत है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

मुख्य बिंदु:

  • 29 जनवरी को होगा मेयर चुनाव

  • सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का भी चुनाव

  • मतदान हाथ उठाकर होगा

  • पूरी प्रक्रिया की होगी बिना कट वीडियोग्राफी

  • डॉ. रमनीक सिंह बेदी होंगे पीठासीन प्राधिकारी

  • सुरक्षा कड़ी, केवल अधिकृत लोग ही प्रवेश कर सकेंगे