03 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: प्रदूषण की चपेट में चल रही राजधानी दिल्ली को नए साल के दूसरे दिन जहरीली हवा से कुछ राहत मिली है। हवा की दिशा में बदलाव और रफ्तार बढ़ने के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गिरकर 250 से नीचे आ गया है। शनिवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 222 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के मुताबिक, फिलहाल राजधानी की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का अनुमान है कि रविवार तक हालात स्थिर रहेंगे, लेकिन सोमवार से हवा फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच सकती है।
इलाकावार AQI की स्थिति
CPCB के अनुसार,
अलीपुर: 211
आनंद विहार: 282
अशोक विहार: 242
चांदनी चौक: 272
जहांगीरपुरी: 309
रोहिणी: 270
वजीरपुर: 271
विवेक विहार: 260
आरकेपुरम: 252
वहीं, कुछ इलाकों में अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति दर्ज की गई। बवाना में AQI 145, आया नगर और IGI एयरपोर्ट टी-3 क्षेत्र में 148, जबकि लोधी रोड पर भी AQI 148 दर्ज किया गया।
GRAP-3 की पाबंदियां हटाईं गईं
हवा की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP-3 के तहत लागू पाबंदियों को हटा लिया है। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह सुधार लगातार जमीनी स्तर पर की गई कार्रवाई का नतीजा है, लेकिन सरकार किसी भी तरह की ढील नहीं देगी।
उन्होंने बताया कि बीते दिन दिल्ली का AQI 380 था, जो 24 घंटे में घटकर 236 पर पहुंच गया। बवाना इलाके में AQI 141 दर्ज किया गया, जिसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है। उन्होंने कहा कि सुधार को बनाए रखना अब सबसे बड़ी चुनौती है।
प्रदूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
सरकार के अनुसार, पिछले 24 घंटों में
वाहन प्रदूषण को लेकर 6,596 चालान काटे गए
12,000 मीट्रिक टन कचरा हटाया गया
6,261 किलोमीटर सड़कों की मशीनों से सफाई की गई
2,315 मीट्रिक टन निर्माण मलबे का वैज्ञानिक निपटान किया गया
अवैध कचरा डंपिंग पर 156 मामलों में सख्त कार्रवाई हुई
40 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक नियंत्रण किया गया
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम के प्रतिकूल होने पर प्रदूषण का स्तर दोबारा बढ़ सकता है। ऐसे में सांस के मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।













