KBC 17 Finale: “कल ये रोशनियां किसी और के नाम होंगी…” विदाई के पल में भावुक हुए अमिताभ बच्चन, स्टूडियो से लेकर दर्शकों तक नम हुईं आंखें

03 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk:  सोनी टीवी का लोकप्रिय ज्ञान आधारित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 17वें सीजन के साथ भावुक अंदाज में विदा हो गया। सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे इस शो का फिनाले बेहद खास और भावनाओं से भरा रहा। जब मंच पर महानायक अमिताभ बच्चन ने विदाई के शब्द कहे, तो उनकी भर्राई आवाज और नम आंखों ने पूरे माहौल को भावुक कर दिया।

फिनाले एपिसोड में बिग बी ने कहा, “देवियों और सज्जनों, अब यह दौर समाप्त होता है। हमारे इस मंच पर विदाई नहीं, बल्कि जुदाई होती है। आज जो रोशनियां जगमगा रही हैं, कल किसी और के लिए सजेंगी, तालियां भी किसी और के लिए बजेंगी।” उनके इन शब्दों के साथ ही स्टूडियो में सन्नाटा और भावुकता छा गई।

इस मौके पर स्क्रीन पर एक खास वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें केबीसी के पहले सीजन से लेकर अब तक के यादगार पल, प्रतियोगियों की संघर्ष भरी कहानियां और इस सीजन के करोड़पति विजेताओं के ऐतिहासिक क्षण शामिल थे। खास तौर पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लव बिस्वास की जीत के दृश्य ने सभी को भावुक कर दिया। वीडियो खत्म होते ही दर्शकों ने खड़े होकर अमिताभ बच्चन को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

अपने संबोधन में बिग बी ने कहा कि विदाई के वक्त अक्सर शब्द कम पड़ जाते हैं और तब संगीत और भावनाएं ही दिल की बात कह पाती हैं। उन्होंने दर्शकों से भावुक होकर कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा इस मंच और दर्शकों के साथ बिताया है। “जब मैं हंसा, आप मेरे साथ हंसे और जब मैं रोया, आप भी मेरे साथ रोए,” कहते हुए उनकी आंखें भर आईं।

अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि केबीसी सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि उम्मीद, ज्ञान और मानवीय रिश्तों का सफर है। देश के कोने-कोने से आए लोगों के सपनों को इस मंच ने नई उड़ान दी है।

25 सालों से ज्यादा समय से चल रहा यह शो एक बार फिर साबित कर गया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सिर्फ एक टीवी कार्यक्रम नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं और उम्मीदों का हिस्सा है। केबीसी 17 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसकी यादें दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक जिंदा रहेंगी।