02 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar 3) को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 14 दिन पूरे हो चुके हैं। न्यू ईयर वीक में फिल्म को हल्का बूस्ट जरूर मिला, लेकिन इसके बावजूद यह अपने पिछले दोनों पार्ट्स जैसा बॉक्स ऑफिस जादू नहीं दिखा पा रही है।
अवतार फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म ने जहां रिलीज़ के साथ इतिहास रचा था, वहीं दूसरा पार्ट 13 साल बाद भी शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रहा। लेकिन सिर्फ 2 साल के अंतर के बाद आई अवतार 3 उस मोमेंटम को भुनाने में नाकाम नजर आ रही है।
भारत में कैसा रहा प्रदर्शन?
भारत में फिल्म का प्रदर्शन संतोषजनक कहा जा सकता है।
औसतन ₹10 करोड़ प्रतिदिन की कमाई
14 दिनों में कुल कलेक्शन: ₹159.90 करोड़ (सैकनिल्क रिपोर्ट)
हालांकि ऑडियंस मिल रही है, लेकिन फिल्म में दूसरे पार्ट जैसा क्रेज या स्पार्क देखने को नहीं मिला। साथ ही, अवतार 3 अपने सबसे अहम शुरुआती फेज को पार कर चुकी है, जो इसके लिए एक नेगेटिव संकेत माना जा रहा है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस की बात करें तो:
13 दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹7400 करोड़
फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है, यानी यह फ्लॉप होने से बच चुकी है। लेकिन अभी सुपरहिट का दर्जा पाने से काफी दूर है। मौजूदा ट्रेंड्स को देखते हुए अचानक तेज़ उछाल आसान नहीं दिखता।
तीसरे हफ्ते पर टिकी निगाहें
अब सभी की नजरें तीसरे हफ्ते पर हैं। न्यू ईयर के बाद अगर फिल्म मजबूत पकड़ बनाती है, तो यह ₹10,000 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सकती है। हालांकि इसके लिए वर्ड ऑफ माउथ और वीकेंड कलेक्शन बेहद अहम रहने वाले हैं।












